Subscribe Us

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा एमआईटी में "आजादी के अमृत महोत्सव" समारोह का आयोजन

 क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा एमआईटी में "आजादी के अमृत महोत्सव" समारोह का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर "निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता" में विजय छात्रों को किया सम्मानित

अफगानिस्तान की स्थिति हमें यह सीख देती है कि हम अपने देश की स्वतंत्रता के मूल्य को समझें : शशांक चौधरी,मुख्य विकास अधिकारी

भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में बहुत से ऐसे देशभक्त हुए जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है : प्रोफेसर बंदना पांडे



Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के तहत 23 से 29 अगस्त, 2021 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए अनेक उत्‍कृष्‍ट कार्यकलापों की एक श्रृंखला शुरू की गई है।  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भव्य समारोह की शुरुआत की है। जिसमें ‘जन भागीदारी और जन आंदोलन’ की समग्र भावना के तहत देश भर से लोगों की भागीदारी आकर्षित की जा रही है। इसका उद्देश्य व्यापक आउटरीच कार्यकलापों के माध्यम से ‘नए भारत’ की अद्भुत यात्रा को दर्शाना और स्वतंत्रता संग्राम के ‘गुमनाम नायकों’  सहित स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्‍य योगदान का जश्न मनाना है।



 इस क्रम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,मेरठ स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों, स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित घटनाओं और स्थलों को स्मरण करने के लिए, उनसे प्रेरित होने के लिए "क्रांतिधरा" मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम किये जा रहे है । मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, परतापुर में एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम (मिनी आई. सी. ओ. पी.) का आयोजन किया गया। 



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ शशांक चौधरी ने कहा कि हम सबको देश की आजादी के आंदोलन के आदर्शों और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए और अपने जीवन में उनसे दिशा प्राप्त करनी चाहिए। भारत अपनी स्वतंत्रता को सुरक्षित रख सका है और लोकतांत्रिक रीति से निरंतर प्रगति और विकास कर रहा है। राष्ट्रीय एकता मजबूत हुई है । यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज की अफगानिस्तान की स्थिति हमें यह सीख देती है कि हम अपने देश की स्वतंत्रता के मूल्य को समझें और अपने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नरत रहें।




कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर बंदना पांडे, जनसंचार विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय  ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में बहुत से ऐसे देशभक्त हुए जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है, वे गुमनाम हीरो हैं। हमें ऐसे देश भक्तों को भी नहीं भूलना चाहिए। स्वतंत्रता संघर्ष में जिन लोगों ने अपने जीवन की कुर्बानी दे दी उनके प्रति हमारे मन में हमेशा कृतज्ञता भाव होना चाहिए। सत्संकल्प पराक्रम और राष्ट्रभक्ति से हमें देश के विकास राष्ट्रीय एकता और विश्व में देश का अपेक्षित स्थान प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जो स्वतंत्रता आज हमें प्राप्त है उसके संघर्ष में वीर सावरकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अकल्पनीय यातनाएं सहीं फिर भी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए। 



क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ शिवानंद पांडे ने अपने कार्यक्रम परिचय वक्तव्य में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित जन जागरूकता और प्रचार प्रसार कार्यक्रम मेरठ जनपद के अधिक से अधिक लोगों तक स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास आदर्शों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन  संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। राष्ट्र का अर्थ राष्ट्र के लोगों से निर्मित होता है और देश के लोगों में देश के प्रति निष्ठा और सम्मान, समर्पण की भावना ही राष्ट्रभक्ति है, देश प्रेम है। आजादी अमृत महोत्सव इस राष्ट्रप्रेम की भावना को अभिव्यक्त करने का सुदृढ़ करने का एक ऐतिहासिक अवसर है। हम सबको स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत को अपने मन में संजो कर रखना चाहिए और देश की एकता,अखंडता और समृद्धि के प्रति कृत संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर पोस्टर और निबंध लेखन  प्रतियोगिता  आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुक्ताकाश नाट्य संस्था मेरठ के कलाकारों ने स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित नाटक का सराहनीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के आयोजन में मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी परतापुर के प्रबंधन, संकाय सदस्यों और स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ  आलोक चौहान, प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने कार्यक्रम की संकल्पना के अनुरूप विद्यार्थियों की उत्साहपूर्वक भागीदारी सफल आयोजन में  महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Post a Comment

0 Comments