Subscribe Us

सुभारती फाइन आर्टस् कॉलेज में दिखा "डिजाइन कैसल 2021" फैशन का जलवा

Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary 

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती ऑफ फाइन आर्टस एण्ड फैशन डिजाइन के तत्वाधान में डिजाइन कैसल 2021 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, फाइन आर्टस् कॉलेज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा  ने मुख्य अतिथि श्री अमित गर्ग, व जूरी मेंबर्स विख्यात मॉडल मिस निशा मौर्या, व मिस अंजली के साथ किया।





कुलपति डा.वी.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि फैशन इंडस्ट्री विभिन्न संस्कृतियों को एक रंग में रंग कर एकता का संदेश दे देती है। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसके लिये छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करके मंजिल तक पहुंचना होता है जो गुरूओं के बताएं गए रास्ते पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी मॉडलस को अपनी शुभकामनाएं दी।






विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने कहा कि सौन्दर्य भारतीय संस्कृति की पहचान है और आज के समय में फैशन इंडस्ट्री सितारे की तरह जगमगा रही है तथा सुभारती विश्वविद्यालय का फाईन आर्ट कॉलिज छात्र छात्राओं को चमकती हुई दुनिया का सितारा बनाने की कला सिखा रहा है। उन्होंने शो में उपस्थित एक्टर, मॉडल एवं सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

सुभारती फाइन आर्टस् कॉलेज के फैशन विभाग में डिग्री व डिप्लोमा कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों को रैंप पर उतारा गया। इस बार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपना मॉडलिंग का हुनर दिखाने का भी मौका दिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मॉडल के साथ रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। फैशन की यह शाम वाकई इन सितारों की जगमगाहट से सराबोर हो गई। हर्ष उल्लास तथा तालियों की गूंज ने इस फैशन शो की सफलता को बयां किया।







कुलपति डा. वी.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज समेत सभी अतिथियों ने फाईन आर्ट कॉलिज की वार्षिक मैग्जीन का विमोचन किया। प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने बताया कि इस फैशन शो में 15 राउंड रखे गए। जैसे आईस सैंडलीयर रिफ्लेक्टिव हयूड, इंटरसिया, ब्रिटिश इंडिया 1947 इत्यादि। जिसमें विभिन्न थीम पर 100 से अधिक मॉडल्स ने कैटवॉक कर विभिन्न परिधानों को पेश किया। इनमें प्रमुख है-अर्चना, छवी, याशिका, छवि, प्राची, गौरव, वैभव, सोनल, समृद्धि, इत्यादि। मुख्य डिजाइनर्स रहे विजय मलिक, टिविंकल, सौरभ, अभिषेक, आँशुली, शईद शिवनी, पूनम, सौम्या, इत्यादि। जूरी मेंबर द्वारा मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल प्राची मलिक, मॉडल ऑफ द ईयर मेल निशांत, बेस्ट पर्सनैलिटि फीमेल समृद्धि सिंह, बेस्ट पर्सनैलिटि मेल आशुतोष, मिस टिविंकल टोस प्रियांगी, बेस्ट वॉक मेल प्रियांशु, मोस्ट कॉन्फिडेंट पर्सन राधिका, मिस्टर हंक राहुल, मिस्टर हैंडसम गौरव, मिस गॉर्जियस, रिशिता, मिस ब्यूटिफुल छवी, मिस चार्मिंग वाणी आदि कैटेगरी में छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस शो का नेतृत्व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कपिल गोहरी ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी. पी. सिंह व प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने फैशन डिजाइनिंग विभाग के सभी फैकल्टी मेम्बर्स व सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई.आकाश भटनागर, डा. अभय शंकर गौड़ा डा. नीरज कर्ण सिंह, डा. भावना ग्रोवर, डा. पूजा गुप्ता, डा. राणा सब्यसाँची, नेहा सिंह, विधि खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोम्बित मुखर्जी, राजेश कुमार अनीशा आनन्द, शैल्जा शिन्धे, साक्षी निम, एवं सुशीला हाण्डा का सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments