Subscribe Us

एनएसएस इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

आजादी महोत्सव के तहत पहली 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0'



Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व नेहरु युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार एमआईईटी द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0'  आयोजित की गई। 



'फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0' की शुरुआत सुबह साढे़ सात बजे औंघडनाथ मंदिर/काली पल्टन मंदिर से लेकर एमआईईटी तक हुई। 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एमआईईटी की एनएसएस इकाई के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने फिट रहने की शपथ भी ली।



एनएसएस इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सिरोही ने बताया की  भारत सरकार द्वारा देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अनुसंधान में समग्र राष्ट्र के 744 जिलों में दिनांक 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर एवं प्रत्येक जिले के 75 गांवों में ग्राम स्तर पर किया जाना है। इस अवसर पर निदेशक डॉ मयंक गर्ग, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सिरोही और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments