राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोनाकाल में विधवा हो चुकी महिलाओं को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में श्रेणी संशोधन के लिए अवसर देने का निर्णय लिया है। यह अवसर उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने पूर्व में रीट के लिए आवेदन कर रखा है। ऐसी महिलाएं 14 जुलाई तक ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगी।
रीट-2021 समन्वयक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा आवेदन पत्र में विधवा श्रेणी संशोधन के लिए रीट-2021 परीक्षा में आवेदन कर चुकी महिला अभ्यर्थी जो कोरोना काल में विधवा हो गई, उन्हें आवेदन में विधवा श्रेणी का संशोधन करने के लिए निःशुल्क अवसर प्रदान किया गया है। ऐसी विधवा अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर श्रेणी सुधार के लिए 07 से 14 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।
11 हजार 502 अभ्यर्थी और बढ़े
रीट 2021 के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बोर्ड को 11 हजार 502 और अभ्यर्थियाें के आवेदन मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब रीट 2021 में अभ्यर्थियों की संख्या 16 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है। यह एक रिकॉर्ड संख्या है, जाे रीट में बैठेगी। बोर्ड द्वारा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा।
0 Comments