Campus Adda| Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। "सब की सुरक्षा,राष्ट्र की सुरक्षा" को सर्वोपरि रखते हुए नेशनल हाईवे 58 स्थित MIET कॉलेज में UPHC MALYANA के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। 18 एवं 45 से अधिक उम्र के शिक्षकों, स्टाफ और उनके परिजनों सहित 60 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ लगई गयी। UPHC मलयाना से प्रभारी डॉ वी.के अग्रवाल, ANM रानी, प्रभाकर आदि का सहयोग रहा।
MIET के रजिस्ट्रार संजय वशिष्ट ने कहा कि लोग बिना किसी हिचक और डर के वैक्सीन लगवाएं और भ्रांतियों से बचें। देश में अब तक 42 करोड़ 36 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह प्रक्रिया बहुत तेजी से चलाई जा रही है। सभी वैक्सीन प्रभावी है। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक संतोष कुमार दास, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments