Subscribe Us

MIET का इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन से हुआ MOU साइन


Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ । जिस प्रकार शिक्षा की दुनिया नवीनतम तकनीकी रुझानों की ओर बढ़ रही है, उसी अनुरूप आधुनिक युग से कदम से कदम मिलाते हुए एमआईईटी कॉलेज में नवीनतम प्रौद्योगिकी नवाचारों और अविष्कारों को अपने कॉलेज पाठ्यक्रम से जुड़ने का प्रयास पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रहा है । मौजूदा प्रौद्योगिकी और बाजार के रुझानों के अनुरूप छात्रों के समांतर मेलजोल को ध्यान में रखते हुए एमआईईटी कॉलेज के तत्वाधान में एमआईईटी के फार्मेसी विभाग और इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर हुआ।  इस दौरान इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्हन बज़ाज़ और एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) का आदान प्रदान किया।

संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन द्वारा छात्रों को फार्मेसी रिसर्च मॉड्यूल और नवीनतम टेक्नोलॉजी पर जानकारी मिलेगी । जिसका उद्देश्य छात्रों को समग्र विकास प्रदान करना है । जिससे छात्रों को नौकरी की संभावनाएं बढ़ेगी और छात्रों की तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास,क्षमता भी विकसित होगी। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नितिन शर्मा, डॉ विपिन गर्ग, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments