मेरठ। स्कूल ऑफ एजुकेशन, शोभित विश्वविद्यालय मेरठ शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर निर्देशन एवं परामर्श विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता डॉ सुरक्षा बंसल रही उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र एवं विभिन्न विधियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के विभिन्न स्तरों का निर्देशन एवं परामर्श विषय पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । इसमें विद्यार्थियों को विद्यालय चयन, विषय चयन, समायोजन एवं शैक्षिक उपलब्धि में आने वाली समस्याओं के मनोवैज्ञानिक समाधान पर विस्तृत रूप से अंत क्रिया प्रतिभागियों के साथ की गई । कैरियर निर्देशन एवं परामर्श के दक्षताओं संबंधी पहलुओं को योजनाबद्ध बनाने पर जोर दिया गया। निर्देशन एवं परामर्श की आवश्यकता महत्व एवं और प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर प्रस्तुत की जाने वाली प्रक्रिया एवं विधियों के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने वाली विभिन्न विधियों एवं उनको किस प्रकार की समस्या समाधान में प्रस्तुत किया जा सकता है।आज की परिस्थितियों में निर्देशन एवं परामर्श प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान के लिए अनिवार्य है। विद्यार्थियों की योग्यताओं को परखने के लिए शैक्षणिक संस्थान विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का प्रयोग करती है। इससे संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न कैरियर संबंधी कौशलों की प्रगति एवं व्यवस्था का विकास भी किया जा सकता है । डॉ बंसल ने बताया कि कार्यशाला शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षक प्रशिक्षकों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है । इससे कौशल संवर्धन के साथ आत्मविश्वास भी उन्नत बनाया जा सकता है ।
- Home
- राष्ट्रीय
- विदेश
- राज्य
- _दिल्ली
- _उत्तर प्रदेश
- __मेरठ
- __मुजफ्फरनगर
- __सहारनपुर
- __शामली
- __संभल
- __नोएडा
- __हापुड़
- __गाज़ियाबाद
- __बिजनौर
- __अमेठी
- __आगरा
- __बुलंदशहर
- __प्रयागराज
- __गोरखपुर
- __कानपुर
- __लखनऊ
- __मथुरा
- __मुरादाबाद
- __वाराणसी
- __अन्य जिले
- _पंजाब
- _उत्तराखंड
- _अन्य राज्य
- करियर
- लाइफ & साइंसेस
- कैंपस हलचल
- लाइफस्टाइल
- टेक्नोलॉजी
0 Comments