Subscribe Us

वन महोत्सव सप्ताह के तहत रोपे गये पौधे


Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई,उन्नत भारत अभियान एवं विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ़ साइंस क्लब के संयुक्त प्रयासों से "वन महोत्सव सप्ताह" के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान एमआईटी द्वारा गोद लिए हुए गांवों एवं संस्थान परिसर में 200 पौधे रोपे गए। इस दौरान नीम,अर्जुन, पीपल, जामुन आदि के पौधे लगाए गए।
इस दौरान प्रिंसिपल हिमांशु शर्मा ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ पृथ्वी की समृद्धि के प्रतीक भी हैं। वन महोत्सव सप्ताह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प ले। पेड़ पौधे धरा का श्रृंगार हैं, अत: पेड़ पौधों को लगाना एवं उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कतर्व्य है। इस दौरान रघुराज सिंह, अंकित गल्यान,जॉनी,दिग्विजय सिंह, आशीष, डॉ संदीप कपूर मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments