Campus Adda Meerut
शोभित विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका शीर्षक "सेल कल्चर का बायोलॉजिकल रिसर्च में महत्व" था । इस वेबीनार के मुख्य अतिथि बेन जुरीओन यूनिवर्सिटी, इजराइल के डॉ. स्वरूप कुमार पांडे रहे। उन्होंने सेल कल्चर के बारे में विस्तार से बतायाl वेबीनार की शुरुआत प्रोफेसर डॉक्टर राजीव दत्ता के व्याख्यान से हुई। जिन्होंने बायोलॉजिकल साइंस का एयर बेस बनाने में महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. संदीप कुमार ने बायो-टेक्नोलॉजी विभाग के बारे में जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने विभाग में हो विभाग में हो रहे अनुसंधान के बारे में बताया और साथ में प्लांट टिशु कल्चर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर देश-विदेश से 50 लोग शामिल हुए। जिसके संचालन में डॉ. मायादत्त जोशी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. दीपिका अरोड़ा, डॉ. सुधीश शुक्ला, डॉ. सुब्रता दास, रूपेश कुमार, डॉ. दिनेश , डॉ. अनिकेत कुमार , अविनाव पाठक आदि मौजूद रहे ।
0 Comments