Subscribe Us

रक्तदान शिविर,महायज्ञ और वृहृद वृक्षारोपण द्वारा मनाया गया वेंक्टेश्वरा का स्थापना दिवस


Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के 22वें स्थापना दिवस पर विश्व कल्याण के संकल्प के साथ "महायज्ञ एवं रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया, इसके साथ ही परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 501 छायादार एवं औषधीय पौधे भी रोपित किये गये। इस अवसर पर छात्रो ने देशभक्ति से ओत-प्रोत्र शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके साथ ही समूह चेयरमैन ने आगामी दस वर्षो में विश्वविद्यालय को गुणवत्ता शिक्षा के आधार पर देश के शीर्ष बीस संस्थानो में शुमार कराने के लक्ष्य को दोहराया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 74 यूनिट रक्त संचय हुआ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 





समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि 22 साल पहले आज ही के दिन मेरठ में एक छोटे से पौधे के रूप में वेंक्टेश्वरा शिक्षण संस्थान की शुरुआत हुई थी, जो आज चार विश्वविद्यालयों, दो मेडिकल कॉलेज समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानो के समूह के साथ एक वटवृक्ष बन गया है। 

प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि आगामी 16 अगस्त पर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के श्रमिकों के खिलाड़ी बच्चो को सम्मानित किया जायेगा। 

इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, डॉ ऐना ब्राउन, डॉ मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, विकास कौशिक, सीएफओ विकास भाटिया, डा संजय तिवारी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मारूफ चौधरी, अंजलि शर्मा, अरूण गोस्वामी, राजीव सिंह, पूजा, आंचल, प्राची, चेतन, नैन्सी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments