Subscribe Us

सीबीएसई रिजल्ट 2020-21:- MIET पब्लिक स्कूल में 12th का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत



मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड, मेरठ ने अपनी पहचान बनाते हुए सफलता के शानदार आठ वर्ष पूर्ण किए। आज इसके कक्षा बारहवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया एवं अपने जीवन के लक्ष्य की ओर कदम बढाते हुए एक नया मुक़ाम हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि में अध्यापकों के सहयोग की सराहना करते हुए प्रबन्धन की ओर से प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया एवं भविष्य में इसी प्रकार छात्रों का उचित मार्ग दर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

विज्ञान वर्ग (गणित) में 96.6 अंक प्राप्त करके शुभांकर पराशर ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया।

विज्ञान वर्ग (बायो) में 96.6 अंक प्राप्त करके मानिक शरावत ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया।

वाणिज्य वर्ग में 96.6 अंक प्राप्त करके तानिया अरोड़ा प्रथम स्थान पर रहे।

इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,  प्रधानाचार्या सुश्री माधवी सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं एवं उनका उत्साह वर्द्धन करते हुए जीवन में इसी प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति करने की कामना करते हुए आशीर्वचन कहे।


Post a Comment

0 Comments