Subscribe Us

MP में रोजगार अनलॉक के लिए संघर्ष:संयुक्त छात्र मोर्चा का कल से हल्ला बोल

 

  • MP में रोजगार अनलॉक के लिए संघर्ष:संयुक्त छात्र मोर्चा का कल से हल्ला बोल; मॉडल एग्जाम कोड लागू करने की मांग, व्यापम कैलेंडर जारी नहीं होने से हैं नाराज




Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary
मध्यप्रदेश के अनलॉक होने के बाद अब बेरोजगारों ने रोजगार को अनलॉक करने के लिए भी हल्ला बोलने जा रहे हैं। कल यानी 23 जून को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रोजगार की विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवा व्यापम भर्तियों को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।

कोविड स्टॉफ को स्थाई करते हुए मध्यप्रदेश में मेल नर्स को भी नर्सिंग भर्ती में समान अवसर दिए जाने समेत दूसरे मांगों को लेकर युवा छात्र संगठनों के संयुक्त आह्वान पर विभिन्न जिलों में विरोध दिवस मनाया जाएगा। युवा संगठन मध्यप्रदेश स्टूडेंट्स यूनिट के संयोजक राज सिंह ने कहा कि आधा साल बीत जाने के बाद भी PEB परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं कर पाया है।

जिससे पुलिस कांस्टेबल और MPTET वर्ग 3 भर्ती की परीक्षा तिथि पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। साथ ही इस साल होने वाली अन्य भर्ती परीक्षाओं की कोई जानकारी छात्रों को नहीं है, जिससे युवा संशय में हैं और डिप्रेसन का शिकार हो रहे हैं। परीक्षाओं को समय पर पूर्ण करवाने 'मॉडल एग्जम कोड' लागू करने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार नहीं सुनती है, तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments