Subscribe Us

MIET में "एक वृक्ष, एक छात्र" अभियान की शुरुआत


Campus Adda Live / Editor Ajay Chaudhary


मेरठ।  छात्रों को हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सचेत करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर "एक वृक्ष, एक छात्र" अभियान की शुरुआत की जयेगी। एमआईईटी के प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी ने बताया की संस्थान के डायरेक्टर, डीन एकेडमिक एवं शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है, की  आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर अपने घर पर, अपने खेत में, अपने समीपस्थ किसी सुरक्षित स्थान पर, नदी/नाले के सुरक्षित किनारे पर अथवा अन्य किसी भी उचित स्थान पर एक पौधा अवश्य ही रोपित करें व अपने द्वारा लगाए गए पौधे के साथ अपना फोटो लेकर अपने "क्लास काउंसलर" के पास भेजें। सभी छात्रों को डीन एकेडमिक द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा ने छात्रों से अपील की और कहा की वर्तमान में जिस तीव्रता से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है ए्वं प्राणियों का जीवन अत्यधिक संकट की परिधि में सिमटता जा रहा है। यहां तक कि जीवनदायिनी वायु भी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है, ऐसी परिस्थिति में हमें सक्रिय होना होगा पर्यावरण संरक्षण के लिए। इसी दिशा में हमारे एमआईईटी ग्रुप ने संकल्प लिया है, कि यहां कार्यरत फैकल्टी, स्टाफ एवं अध्ययनरत विद्यार्थी "एक व्यक्ति- एक पौधा" के संकल्प के साथ एक पौधा अवश्य लगायें व उस पौधे की सुरक्षा करें, ताकि भविष्य में यह पौधा जन जीवन को सुरक्षित रखने में सहायक हो।


Post a Comment

0 Comments