CBSE 12वीं बोर्ड 2021:कंपार्टमेंट, प्राइवेट परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई, ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पर भी हो सकता है अंतिम फैसला
CBSE सीनियर सेकेंड्री की कंपार्टमेंट, प्राइवेट और रीपिट एग्जाम के साथ ही विभिन्न राज्यों की 12 बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इससे पहले सोमवार यानी कल कोर्ट ने CBSE और CISCE की रद्द परीक्षाओं के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया निर्धारित करने को लेकर सुनवाई की गई थी। इस दौरान बोर्ड ने कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल भी किया।
विभिन्न याचिकाओं पर हुई सुनवाई
इसके अलावा CBSE कंपार्टमेंट, प्राइवेट एग्जाम रद्द करने की मांग वाली 1152 छात्रों की याचिका पर भी सुनवाई हुई। वहीं, विभिन्न राज्यों की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने पर भी सुनवाई करते हुए इसे 22 जून तक के लिए टाल दिया था। मामले में आज 2 बजे से जस्टिस ए. एम. खानविल्कर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच फिर सुनवाई करेगी।
15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगे CBSE एग्जाम
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि दोनों ही केंद्रीय बोर्ड के 12वीं के मूल्यांकन मानदंड में समानता होने चाहिए। साथ ही रिजल्ट की घोषणा भी एक साथ करनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने दोनों बोर्ड द्वारा पेश किए गए क्राइटेरिया को स्वीकार कर लिया है। सुनवाई के दौरान बोर्ड ने बताया कि 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। साथ ही अगर हालात सामान्य हुए तो एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कराए जा सकते हैं। ऑप्शनल एग्जाम में मिले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा।
आज इन मामलों पर होगी सुनवाई
- सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं, प्राइवेट एग्जाम को रद्द करने की मांग
- विभिन्न राज्यों की कक्षा 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग
- सीबीएसई, सीआईएससीई ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पर अंतिम फैसला
0 Comments