Subscribe Us

सुभारती डेन्टल कॉलिज में नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। सुभारती डेन्टल कॉलिज के लोक दंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे का आयोजन किया गया। नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ‘‘समाज में दन्त चिकित्सक के योगदान एवं लोगों को कैसे अपने मौखिक स्वास्थ्य को स्वास्थ रखा जाएं‘‘ इसके प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोविड 19 से बचाव के बारे में ऑनलाइन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।


कार्यशाला में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में स्वच्छता सलाहकार, कार्य योजना प्रभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की नेहा डागर ने अपने सम्बोधन में सभी को कोविड 19 टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कोविड 19 महामारी की सावधानियों का पालन करने के साथ समाज में लोगो की मदद करने के बारे में सभी को प्रोत्साहित किया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर एवं टेगलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीडीएस के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में झलक अग्रवाल ने प्रथम, मीनल एवं सितारा ने द्वितीय व अनुकर्षा जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टेगलाईन प्रतियोगिता में मरहबा  प्रथम, सेजल द्वितीय व देवांश तीसरे विजेता रहे। 


कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव द्वारा वक्ता नेहा डागर एवं  प्रतियोगिता के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज में दंत रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना है साथ ही कोविड 19 के दौर में लोगो की सहायता हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग की प्रशंसा की। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संचित प्रधान, डा. मोहनीश मुछाल, डा.अभिषेक कुमार, डा. प्राची का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डेन्टल कॉलिज के सभी फेकल्टी मैम्बर एवं बीडीएस के विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments