Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय एनसीसी को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में लागू करने वाला पहला शिक्षण संस्थान बन गया है। आज दिनांक 15.06.2021 को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में यूजीसी के द्वारा नए सत्र में एनसीसी पाठ्यक्रम को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाए जाने की संस्तुति के संबंध में डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ राजीव दत्ता की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से एनसीसी को एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाए जाने के विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ एनसीसी को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाए जाने के विषय में प्रस्ताव पारित किया गया।
इस प्रस्ताव पर एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज की प्रत्याशा में कुलपति की संस्तुति पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा (सेवा मेडल) एनसीसी, ग्रुप कमांडर मेरठ कर्नल मनीष धवन, कमांडिंग ऑफिसर70 यूपी एनसीसी बटालियन कर्नल जीएस सिंह, कमांडिंग ऑफिसर 71 यूपी एनसीसी बटालियन, विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एमएन बहुगुणा, उप कुलसचिव एकेडमिक डॉ गणेश भारद्वाज, एनसीसी केयर टेकर सुनील कश्यप, कुलदीप कुमार, डॉ. अभिषेक डबास सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments