Subscribe Us

शोभित विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का विशेष दीक्षांत समारोह आयोजित

Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि कुंवर शेखर विजेंद्र, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, डिन एकेडमिक्स डॉ राजीव दत्ता एवं कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गर्ग द्वारा सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि माननीय कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में  मुख्य रूप से नाइजीरिया, यमन, ओमान, अफगानिस्तान के छात्र सम्मिलित थे। 

नाइजीरिया से मास्टर ऑफ कॉमर्स  में  दो छात्रों सेहूं उस्मान और रेब्यू  मोहम्मद उस्मान ने उपाधि प्राप्त की। नाइजीरिया से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के एक छात्र मुबारक जिब्रीन  एवं बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस में  रेब्यू मोरीकी  ने उपाधि प्राप्त की। यमन के छात्र मोहम्मद मुस्लि  मोहम्मद आबादी ऑल मनीफि  ने बीटेक बायोमेडिकल मैं उपाधि प्राप्त की।  इसके अलावा ओमान से  एमबीए के छात्र अली शोध खामिस अफगानिस्तान से बीबीए के छात्र रहीम खान अनुपस्थित रहे। विशेष दीक्षांत समारोह का संचालन यूट्यूब के माध्यम से लाइव किया गया। जिससे सभी छात्रों के अभिभावकों ने अपने अपने देश में रहते हुए दीक्षांत समारोह में अपनी सहभागिता  की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदिता तिवारी द्वारा किया गया।विशेष दीक्षांत समारोह में डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग  शशि कुमार डीन स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज अशोक कुमार गुप्ता,निदेशक कॉरपोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण डॉ गणेश भारद्वाज, संयोजक एसोसिएट डीन मोहम्मद इमरान, डॉ अभिषेक डबास, प्रो विजय महेश्वरी, डॉ शिवा शर्मा, पवन कुमार, अभिनव  पाठक, रमन कौशिक, एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments