Subscribe Us

स्वास्थ्य क्षेत्र में फ्रंटलाइनर तैयार करने के लिए श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में डेढ़ साल का कोर्स शुरू


CAMPUS ADDA | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अपनी तकनीकी सहयोगी संस्था "ब्लैकबोर्ड रिसर्च फाउंडेशन" के साथ मिलकर ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेढ वर्षीय पाठ्यक्रम "कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एवं एशेन्शियल ड्रग" का शुभारम्भ किया था। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने उम्मीद जताते हुए वादा किया कि यह पाठ्यक्रम देश के विशेष रूप से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर बेहतर एवं तत्वरित स्वास्थ्य सेवाऐ देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के साथ इसमें निहित असीम रोजगार सम्भावनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 

सत्र 2021-22 से शुरू होने वाले इस महत्वाकांक्षी रोजगारपरक स्किल बेस्ड प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सीएमएसईडी के शुभारम्भ एवं उसकी वितरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, बीआर फाउंडेशन के सीईओ मंयक गुप्ता, कुलपति प्रो पीके भारती आदि सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने कहा कि देश के बड़े शहरो/कस्बो में तो भले ही आज पर्याप्त स्वास्थय सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो, लेकिन देश का दिल कहे जाने वाली 80 प्रतिशत ग्रामीण, पहाड़ी एवं सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सक तो बहुत दूर, अभी तक प्रशिक्षित जनस्वास्थ्यकर्मी तक उपलब्ध नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना की बात भी छोड़ दे, तो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा ना मिलने पर प्रतिवर्ष हजारों असमायिक मृत्यु हो जाती है। ऐसे मे यह स्किल बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो डाॅ पीके भारती, ब्लैकबोर्ड के सीईओ मंयक गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड डाॅ पल्लवी सिंह, विकास कौशिक, अलका सिंह, महेन्द्र सिंह, एसके पिल्लई, अरुण कुमार गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मारुफ चौधरी, डाॅ एना ब्राउन, अंजलि शर्मा, डाॅ राजेश सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments