- वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि "मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित
- कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण जयप्रताप सिंह ने अवार्ड देकर किया सम्मानित
CAMPUS ADDA LIVE \ EDITOR AJAY CHAUDHARY
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डाॅ सुधीर गिरि को कोविड की पहली एवं दूसरी जानलेवा लहर में संक्रमित मरीजो को प्रभावी उपचार देने एवं पैरामेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ऐजूकेशन व स्वास्थ सेवाऐ देने के लिए उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जयप्रताप सिंह ने "मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021" से सम्मानित किया है। डाॅ सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया।
"मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021" मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने कहा कि जब समाज एवं सरकार, मीडिया एवं आमजनमानस आपके कार्यो को रिकग्नाईज या उसको प्रशन्सित करता है, तो आप और ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ अपने काम में जुट जाते है। उन्होने इस अवार्ड का श्रेय वेंक्टेश्वरा समूह की समर्पित टीम, डाॅक्टर्स/पैरामेडिकल्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ को दिया, जिन्होने दिन-रात बिना डरे, बिना रूके संक्रमितो को कुशल उपचार देकर उनकी स्वास्थ घर वापसी करायी।
प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने कहा कि "विम्स" अपने समर्पित मेडिकल टीम के साथ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी पूरी तरह लामबंद है, एवं उसके लिए जरूरी स्टाॅफ, चिकित्सा उपकरण एवं अन्य व्यवस्थाऐं जुटा ली गयी है। समूह चेयरमैन डाॅ गिरि को बधाई देने वालो में कुलपति डाॅ पीके भारती, कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डाॅ बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एमएस डाॅ प्रद्युम्मन सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ आरएन सिंह, डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित झा, मारूफ चौधरी, डाॅ0 योगेश्वर दत्त, नेहा बग्गा, अरूण कुमार गोस्वामी, रिहाना, शिखा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments