Campus Adda|Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के प्रांगण में सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि योग के महत्व को समझाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय वेबीनार श्रंखला "सेलिब्रेटिंग लाइफ विद योगा" का आयोजन किया गया था।
शांति के साथ ही परिवार और परिवेश में शालीनता आती है। अच्छे विचारों का संचरण होता है और समाज में खुशहाली आती है । योग शिविर में कुलपति प्रो एपी गर्ग ने कहा कि वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि योग से हमारे शरीर निरोगा और आयु दोनों ही बढ़ती है । उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषण युक्त वातावरण में अगर आप योग करते हैं दूसरों के मुकाबले आप 30% तक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं । योग शिविर का संचालन सेंटर फॉर योगा एंड रिसर्च निदेशक प्रो डॉ पूनम देवदत्त द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा, रमन कौशिक, शीतल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments