Subscribe Us

कोरोना की तीसरी लहर से जूझने के लिए विम्स हॉस्पिटल की व्यवस्था देख गदगद हुए, जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी


Campus Adda | Editor Ajay Chaudhary

अमरोहा। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जनपद अमरोहा के  जिलाधिकारी वरिष्ठ आईएएस बी.के त्रिपाठी, एडीएम विनय कुमार एवं शासन द्वारा नामित नोडल ऑफिसर डॉक्टर ए.के मालिक एवं सीएमओ सौभाग्य प्रकाश एवं उत्तर प्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड की तीसरी लहर के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के पहली और दूसरी लहर में वेंकेटेश्वरा द्वारा किए गए, ऐतिहासिक कार्यों के लिए विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की, एवं उम्मीद जताई कि कोविड की तीसरी लहर में अपनी शानदार चिकित्सा सेवाओं के लिए विम्स प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में भी अव्वल स्थान हासिल करेगा। 

जिलाधिकारी ने तीसरी लहर में बच्चों में होने वाले संक्रमण के मद्देनजर विम्स में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ, वहां पर उपलब्ध वेंटीलेटर, बच्चों के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एवं स्पेशल केयर वार्ड का निरीक्षण करते हुए विम्स की शानदार चिकित्सीय सुविधाओं के लिए संस्थान प्रबंधन की पीठ थपथपाई। 

वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष एवं चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी के शानदार नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के राज्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ कम दामों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। हम आगे भी एकजुट होकर अपने अनुभवी,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सफल होंगे। 

Post a Comment

0 Comments