Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के एमबीए, बीबीए, एवं बीकॉम के अन्तिम वर्ष के छात्रों का चयन दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय मल्टी नेशनल कम्पनी में हुआ है। "प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई, पंजीकृत रियल एस्टेट कंपनी "द्वारा विभिन्न प्रबन्धक पदों पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें छात्रों की चयन प्रक्रिया समूह चर्चा एवं साक्षात्कार पर आधारित रही।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.पी. सिंह ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात हैं कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के दौरान छात्रों का प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल रियल स्टेट कम्पनी में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बडे़ स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनमें तुरन्त रोजगार प्राप्त हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल को अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि चयन होने वाले विद्यार्थी अपनी योग्यता से देशहित में कार्य करें। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है कि सभी विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर उन्हें जल्द रोजगार से लाभान्वित किया जा सकें।
सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन एंड डायरेक्टर एवं डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रो. डा. आर.के.घई ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार के असीम एवं उपयुक्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उचित प्रशिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी सहायक घटकों को सुचारू रूप से प्लेसमेंट ड्राईव के संचालन में योगदान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी वेद अस्थाना ने सभी चयनित छात्रों को ‘‘प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड‘‘ के ऑफर लेटर प्रदान किये। इसमें बीबीए की छात्रा दीपांक्षी दयाल का दुबई में चयन हुआ है।
0 Comments