Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में सत्रांत परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा सम सेमेस्टर ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय पूर्व में जारी कर चुका है। अब प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षाएं तीन अगस्त से शुरू होकर सितम्बर के प्रथम सप्ताह तक समाप्त होंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.aktu.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की सम्पूर्ण सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस बार समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। विद्यार्थी सुविधानुसार घर, सायबर कैफे और संस्थान से लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
आधा घंटा पहले कर सकेंगे लॉगिन
एकेटीयू की ऑनलाइन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को समय से आधा घंटा पूर्व लॉगिन करने का मौका दिया जाएगा। लॉगिन के आधे घंटे बाद ऑनलाइन प्रश्न पत्र हल करना होगा। परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा।
0 Comments