Subscribe Us

वेंकटेश्वरा में महादानियों ने किया 92 यूनिट रक्तदान



CAMPUS ADDA LIVE|EDITOR AJAY CHAUDHARY

मेरठ। विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित "विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला एवं वी.जी.आई समूह मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वृहृद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो संस्थान के पदाधिकारियों ने बढ-चढ कर हिस्सा लेते हुए 92 यूनिट रक्तदान किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों का रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए इसे विश्व का सबसे बड़ा महादान बताया।

विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित "विम्स रक्तदान शिविर" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षाक सेवानि0 कर्नल डॉ प्रध्धुम्मन सिंह ने फीता काटकर किया। 

समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि जो दान किसी को नया जीवन देता है, उससे बड़ा महादान कोई हो ही नहीं सकता। निशुल्क रक्तदाताओ के रक्तदान के कारण ही कोरोना महामारी में कितने लोगों की जान बचने के साथ-2 सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में पिछले 05 वर्षो में 30 प्रतिशत तक कमी आयी है। उन्होने सभी देशवासियों से स्वेच्छा से रक्तदान की अपील की।

विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कर्नल (सेवानि0) प्रध्धुम्मन सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एससी मिश्रा, विम्स के सलाहकार डॉ आरएन सिंह, डॉ नीतेश कुमार, नर्सिंग सुप्रीटेन्डेन्ट वेदवीर सिंह , डॉ रजनी निकबेकर, डॉ दिपाली गुप्ता, अरूण गोस्वामी, आनंन्द नागर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments