Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। छात्रों को हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सचेत करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एमआईईटी द्वारा "एक वृक्ष, एक छात्र" अभियान की शुरुआत की । यह अभियान पूरे साल चलाया जाएगा। संस्थान के लगभग 2 हज़ार छात्र-छात्राओं ने अपने घरों के पास,नदी,नाले व सुरक्षित स्थानों पर पीपल, नीम, बरगद, कनेर, आदि पौधे लगाए। छात्रों ने पौधे लगाते हुए अपनी एक फोटो क्लास काउंसलर के पास भेजी। एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, अजय चौधरी मौजूद रहे।
चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा की संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद बंद करें। बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें। कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा। प्लास्टिक/पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखें, नजदीकी कामों के लिए साइकिल का उपयोग करें।
0 Comments