Subscribe Us

MIET बना "टॉयकैथॉन 2021" का नोडल सेंटर



Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। केंद्र सरकार ने घरेलू खिलौना उद्योग को बढ़ाने, मेक इन इंडिया को प्रोत्‍साहित करने और खेल व खिलौनों के विकास में बच्‍चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए टॉय हैकथॉन "टॉयकैथौन 2021" की शुरुआत की है।  "टॉयकैथॉन 2021" अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक अंतर-मंत्रालयी पहल है। 

इस क्रम में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) को नोडल सेंटर बनाया गया है। 23 जून से 24 जून 2021 तक एमआईईटी में प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल एवं फिजिकल मोड द्वारा किया जाएगा। इस दौरान 4 टीमें फिजिकल मोड द्वारा अपने आइडिया और इनोवेशन को प्रजेंट करेंगे, वही 26 टीमें ऑनलाइन मोड द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेगी। 30 टीमों में से टॉप 3 टीमें फाइनल राउंड के लिए चयनित की जाएंगी। टीमों को जज करने के लिए एआईसीटीई से मूल्यांकनकर्ता एवं परामर्शदाता उपस्थित रहेंगे। यह सभी बातें एआईसीटीई द्वारा वेबीनार में बताई गई। एआईसीटीई द्वारा एमआईईटी से शैलेंद्र कुमार,धर्मेंद्र शर्मा,विश्वास गौतम ,अजय चौधरी, प्रवीण चक्रवर्ती को नोडल सेंटर का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।




भारत के खिलौना बाजार का आकार है 1 अरब डॉलर

एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी.सहस्रबुद्धे ने कहा की टॉयकैथॉन का मकसद भारत के एक अरब डॉलर के खिलौना बाजार का दोहन करना है। सरकार टॉयकैथॉन 2021 के जरिये देश के 33 करोड़ स्‍टूडेंट्स के अभिनव कौशल का इस्‍तेमाल घरेलू खिलौना उद्योग को रफ्तार और नई ऊचाई पर पहुंचाने के लिए इस्‍तेमाल करना चाहती है। टॉयकैथॉन 2021 में स्‍टूडेंट्स के अलावा टीचर्स, टॉय एंड डिजाइन एक्‍सपर्ट्स और स्‍टार्टअप्‍स से भारतीय संस्‍कृति, मूल्‍यों, महान लोगों से जुड़े हुए खेलों व खिलौनों के आइडियाज मांगे गए थे। टॉयकैथॉन का उद्देश्य भारतीय मूल्यों पर आधारित अभिनव खिलौनों की अवधारणा को बढ़ावा देना है, जो बच्चों में सकारात्मक व्यवहार और अच्छे मूल्यों को विकसित कर सकें। टॉयकैथॉन 2021 के विजेता को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इस दौरान एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन डॉ देवेंद्र अरोड़ा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ नितिन शर्मा ने बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments