खिलौना बनाकर आत्मनिर्भर बन सकेगा भारत:- डॉ मयंक गर्ग
Campus Adda / Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। मेरठ बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में "टॉयकैथौन 2021" के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले की शुरुआत हुई। इस दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान आत्मनिर्भर भारत के तहत खिलौनों के निर्माण और इसमें देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश भर में आयोजित किए जा रहे, टॉय हैकथॉन "टॉयकैथौन 2021" से खिलौनों के निर्माण और इसके व्यापार से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हो सकेगी।
इस दौरान एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन डॉ देवेंद्र अरोड़ा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ नितिन शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर एमआईईटी के निदेशक डॉ मयंक गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के समर्थन और एजुकेशन इनोवेशन सेल के माध्यम से देश के साथ मंत्रालय ने यह पहल शुरू की है। भारत देश खिलौनों और खेल के अन्य सामान को उपयोग करने वाला अग्रणी देश है, लेकिन खिलौनों के निर्माण व उसके व्यापार में दूसरे देश काफी आगे हैं। इस प्रकार के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मंथन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि "टॉयकैथौन 2021" का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 5 जनवरी को दिल्ली में किया था। इसके लिए देश भर में 87 नोडल केंद्रों के माध्यम से यह मुहिम शुरू की गई। उन्होंने कहा कि एमआईईटी को नोडल केंद्र में टॉय हैकथॉन "टॉयकैथौन 2021" के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करने की जिम्मेदारी मिली है, जो इंस्टिट्यूट और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए गर्व की बात है।
नोडल सेंटर के कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र कुमार ने बताया हमारे यहां 24 टीमों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया है। जिसमें से 15 टीमों का चयन सेकंड राउंड के लिए किया गया है। फाइनल राउंड में तीन टीमें चयनित की जाएंगी।
एआईसीटीई द्वारा एमआईईटी से शैलेंद्र कुमार,धर्मेंद्र शर्मा,विश्वास गौतम ,अजय चौधरी, प्रवीण चक्रवर्ती को नोडल सेंटर का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
"Toycathon 2021' 24 टीमें ले रही हिस्सा
"टॉयकैथौन 2021" शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इन्नोवेशन सेल द्वारा आयोजित तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जाने वाली एक अंतर-मंत्रालयी पहल है। "टॉयकैथौन 2021" के मुख्य फोकस बिन्दुओं में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, मूल्यों, प्रौद्योगिकी, महत्त्वपूर्ण घटनाओं, भारतीय महापुरुषों तथा भारतीय पौराणिक कथाओं के आधार पर खिलौनों तथा खेलों की संकल्पनाओं का सृजन एवं विकास करना है। ट्वायकैथॉन-2021 में 68 प्रॉबलम स्टेटमेंट के लिए 14132 टीम पूरे देश से प्रतिभाग कर रही हैं। एनआईईटी नोडल सेंटर पर पूरे देश से 24 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जो कि "टॉयकैथौन 2021" की चार विभिन्न थीम से संबंधित हैं।
0 Comments