Subscribe Us

एमआईईटी में 1 जून को राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी लेख प्रतियोगिता

 

Campus Adda Live

मेरठ| मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) और कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) के संयुक्त सहयोग से वर्चुअल राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी लेख प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून को होगा। जिसका विषय कंप्यूटर विज्ञान में प्रगति, कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार रहेगा।

प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि से 500 से अधिक टीमो ने पंजीकरण करा लिया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एकेटीयू के प्रो वाइस चांसलर डॉ विनीत कंसल एवं विशिष्ट अतिथि कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम महापात्रा रहेंगे। 

प्रतियोगिता के जज पैनल में टीसीएस, विप्रो, आईबीएम, एसेंचर जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। अंतिम परिणाम 5 जून को घोषित किए जाएंगे। विजेता टीमों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकेश रावत, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ गौरव गोयल है।


Post a Comment

0 Comments