![]() |
छात्रा चित्रा यादव |
| Campus Adda live | Editor Ajay Chaudhary |
मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के बीटेक बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा चित्रा यादव को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला है। चित्रा यादव का ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑन्कोलॉजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट्स कोर्स "विकिरण कैंसर विज्ञान" में हुआ है। चित्रा यादव ने एमआईईटी से सत्र 2020-21 में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स कोर्स उत्तीर्ण किया है। मेरठ की गोडविन कॉलोनी की रहने वाली चित्रा यादव ने 10वीं 2014 में और 12वीं 2016 में दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ से उत्तीर्ण की है। पिताजी महेंद्र पाल यादव भारतीय वायु सेना से रिटायर हैं, और माता मिनाक्षी यादव ग्रहणी है।
चित्रा यादव ने बताया कि बायोटेक फाइनल ईयर में शिक्षक प्रो डॉ संदीप सिरोही के मार्गदर्शन में अनेक शोध पर कार्य किया है। जिन शोध के लिए उन्हें राष्ट्रीय एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा सम्मानित भी किया गया है। प्रो डॉ संदीप सिरोही ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में शोध के लिए एडमिशन लेने को प्रेरित किया था। चित्रा ने इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) का एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद वर्चुअल इंटरव्यू भी उत्तीर्ण किया। उसके बाद कॉलेज द्वारा लेटर आफ रिकमेंडेशन के आधार पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला, क्योंकि एमआईईटी कॉलेज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) और बीटेक बायोटेक्नोलॉजी कोर्स नेशनल बोर्ड ऑफ़ अक्क्रेडिटशन द्वारा प्रत्यायित है।
एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, विभागध्यक्ष डॉ नितिन शर्मा, प्रोफेसर डॉ संदीप सिरोही, डॉ आशिमा कथुरिया, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने बधाई दी।
0 Comments