आओ टीकाकरण कराएं कोरोना से मुक्ति पाएं: प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा
कोरोना को रोकने के लिए वैक्सिन ही उपयोगी
विश्वपिद्यालय के मुख्य द्वारा कुलपति, शिक्षक, व कर्मचारियों ने किया लोगों को जागरूक
Campus Adda
मेरठ। भारतीय वैज्ञानिकों पर विश्वास करें और कोरोना वैक्सिन को लगवाएं। कोरोना को रोकने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सिन बहुत की उपयोगी साबित हो रही है। इसका यही बचाव है साथ ही कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हमेशा मास्क लगाए, आपस में मिलते समय दूरी बनाए रखें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें। यदि हमने इन सावधानियों को ख्याल रखा तो निश्चित ही हम कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम कर सकते हैं। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने जागरूकता अभियान के तहत कही।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मैन गेट पर मंगलवार को कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। कुलपति, शिक्षक व कर्मचारियों ने हाथों में स्लोग्न लिखी दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, आओ टीकाकरण कराएं कोरोना से मुक्ति पाएं, कोविड न बन जाए मजबूरी इसीलिए टीका है जरूरी, दवाई भी कडाई भी, रहो कही भी, कहीं भी जाओ टीकाकरण आवश्य कराएं, कोविड वैक्सिन सुरक्षित और प्रभावी है जैसी तख्तियां हाथों में ले रखी थी।
टीकाकरण का लिया जायजा
जागरूकता अभियान के बाद कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने स्वामी कल्याण देव चिकित्सालय जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। साथ ही सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से आहवान किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के जो भी शिक्षक, कर्मचारी व परिवार के सदस्य वैक्सिनेशन कराएं। कोई भी सदस्य छूटना नहीं चाहिए। नव वर्ष की शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में वर्णित व्यवस्था के आधार पर कोविड का सफलता पूर्वक मुकाबला करने में सिद्धस्थ होंगे। इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव कमल कृष्ण, कुलानुशासक प्रो बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो भूपेंद्र सिंह, प्रो योगेंद्र सिंह, प्रो मृदुल गुप्ता, प्रो नवीन चंद्र लोहानी, प्रो एसएस गौरव, प्रो जितेंद्र ढाका, प्रो हरे कृष्णा, प्रो जेएस भारद्वाज, प्रो अनिल मलिंक, प्रो शैलेंद्र, डाॅ मुकेश शर्मा, इजीनियर मनीष मिश्रा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित कैंपस के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
चलाए जागरूकता अभियान
कैंपस के विभिन्न विभागों द्वारा भौतिक विज्ञान पत्रकारिता विभाग, इतिहास, जैनेटिंक एंड प्लांट बीडिंग, विष विज्ञान, जन्तु विज्ञान विभाग, विधि अध्ययन संस्थान शहर व गांवों मेें जाकर 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले टीकाकरण अभियान के लिए लोगों को जोगरूक किया। इसके अलावा गल्र्स हास्टल में छात्राओं को कोविड जांच कराई गई।
0 Comments