नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में एक बुजुर्ग महिला को प्लेटलेट्स डोनेट किए थे, जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने ट्विटर पर उनके इस कदम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने ट्विटर पर तापसी पन्नू को टैग करते हुए लिखा, ‘मैंने कभी तापसी के साथ काम नहीं किया है। लेकिन मुझे इस बात की जानकारी थी कि वो बहुत मेहनती हैं, हालांकि मैं इस बात से अनभिज्ञ थी कि वो अविश्वसनीय रूप से कितनी मानवीय हैं, वास्तव में अपने प्लेटलेट्स डोनेट कर महान काम किया है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं और आपकी ताकत की प्रशंसा करती हूं।
अगर बात तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इस वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं।
इसके अलावा वो 'रश्मि रॉकेट' में भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएगी। इस फिल्म में वो गुजरात की रश्मि नाम की एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे भागवान की ओर से तेज दौड़ने का आशीर्वाद प्राप्त है। साथ ही वो फिल्म 'लूप लपेटा' में भी लीड़ किरदार ने नजर आने वाली हैं।
0 Comments