कैंपस अड्डा। रंगों का त्यौहार होली नजदीक है और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी लोग व्हाट्सएप पर होली मैसेज से लेकर स्टिकर तक भेजकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप स्टिकर के जरिए होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपको यहां स्टिकर भेजने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं...
एंड्राइड यूजर्स ऐसे भेजें Whatsapp स्टिकर
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं।
- इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिल जाएंगे।
- इसके बाद स्टिकर आइकन पर टैप करें। यहां आपको '+' आइकन पर टैप करना होगा। ये आइकन स्टिकर सेक्शन में टॉप-राइट कॉर्नर में दिया गया होगा।
- '+' आइकन पर क्लिक करने के बाद आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Get more stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- यहां आप Holi Stickers For Whatsapp सर्च करके किसी भी स्टिकर पैक को डाउनलोड करें।
- जब आप स्टिकर पैक को ओपन करेंगे तो आपको add to WhatsApp का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप WhatsApp पर वापस जाएं।
- यहां अपनी पसंद का स्टिकर चुनकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दें।
आईओएस यूजर्स ऐसे भेजें Whatsapp स्टिकर
Apple अपने यूजर्स को एंड्रइड की तरह थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप्स डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है। लोकिन Apple यूजर्स उनके पास आए किसी भी स्टिकर को सेव कर सकते हैं। जब आपको WhatsApp पर कोई स्टिकर रिसीव हो तो आप उसे Add it to favourites कर दें। इसके बाद जिसे भी स्टिकर भेजना है, उसकी चैट विंडो पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्टिकर सेक्शन में जाएं। अब Star आइकन पर टैप करें और जो स्टिकर भेजना है उस पर टैप कर सेंड कर दें।
0 Comments