कैंपस अड्डा। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने अटलांटा में भारत की महावाणिज्य दूत स्वाति कुलकर्णी से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि किस प्रकार से भारत के साथ व्यापार संबंध खासतौर पर दक्षिण कैरोलिना में अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन के जरिये, स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद कर सकते हैं।
रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टॉम रिक ने मुलाकात के बाद कहा, 'अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन ने ऐसे सुमदाय को समृद्धि प्रदान करने में सहायता की है जो लंबे वक्त तक आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं था। बंदरगाह की वजह से करीब दो हजार नए रोजगार पैदा हुए हैं।'
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देना चाहता है और मुलाकात के दौरान डॉ. कुलकर्णी से यह जानकारी चाही कि किस प्रकार से भारत से इस क्षेत्र के लिए कारोबार साझेदार बना रह सकता है। अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन के महाप्रबंधक माइकल एलमोर भी बैठक के दौरान मौजूद थे। कुलकर्णी ने कहा, 'मैं सांसद टॉम रिक के साथ हुई बैठक की वास्तव में सराहना करती हूं। उनके जिले में उनसे मुलाकात करना बड़ी बात है। भारत के प्रति उनके सद्भाव की प्रशंसा करती हूं।'
0 Comments