Subscribe Us

वेंक्टेश्वरा में शानदार ’"होली मिलन समारोह" का आयोजन



होलिया में उड़े रे गुलाल, कहियों रे मंगेतर से एवं रंग बरसे भीगे चुनरवाली, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे होली एवं देशभक्ति वाले गीतो एवं ढोल की थाप पर थिरके युवा


होली जीवन में खुशियों, प्यार एवं सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व- डाॅ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह


फूलो की होली एवं हर्बल रंगो/गुलाल के साथ एक दूसरे को गले मिलकर दी होली की शुभकामनाऐं




Campus Adda  | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में प्यार, सौहार्द एवं खुशियों के सबसे बडे पर्व होली के शुभअवसर पर "होली मिलन समारोह" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ ने एक दूसरे के ऊपर फूल बरसाकर एवं गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी। इसके साथ ही युवाओ ने देश भक्ति एवं होली के गीतो पर जमकर नृत्य एंव भांगडा किया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के "सदभावना पार्क" में आयोजित "होली मिलन समारोह" का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर डाॅ सतीश अग्रवाल एवं विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ आरएन सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।




अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने सभी को होली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भारत वर्ष में होली सबसे बड़े त्यौहारो में से एक है। जहां सभी आपसी भेदभाव एंव घृणा को दूर रख एक दूसरे को प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का सन्देश देते है। इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना में हमारी जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ जाती है। कि हम त्यौहार मनाने के साथ-2 अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखने में एक दूसरे की मदद करे।




इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओ ने डीजे एवं ढोल की थाप पर "मेरी मक्खना मेरी सोनिये..... होरिया में उडे रे गुलाल..... कहियों रे मंगेतर से...... होली खेले रघुवीरा..... रंग बरसे भीगे चुनरवाली एवं मोह रंग दे व मेरा रंग दे बसन्ती चोला आदि होली एवं देशभक्ति के गीतो पर जमकर नृत्य एवं भांगडा किया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूलो की होली खेलकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाऐं दी।




इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ संजीव भट्, डाॅ राजेश सिंह, मारूफ चैधरी, प्रदीप कुमार, अरुण गोस्वामी, अमित फ्रांसीस, ओम शर्मा, सचिन, अंजलि शर्मा, संजीव राजपूत, अंकुल भारद्धाज, रिंकी शर्मा, रेनू चैहान, कहकशा चैधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments