कैंपस अड्डा। अमेरिकी नौसेना के ऑपरेशन प्रमुख माइकल मार्टिन गिल्डे ने शुक्रवार को भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर बल दिया। मुलाकात के बाद एडमिरल गिल्डे द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया, 'दोनों देश हिंद-प्रशांत और दूसरे क्षेत्रों में स्वतंत्र, खुले और समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
इस काम में दोनों देशों की नौसेनाओं द्वारा सहयोग किए जाने की पूरी उम्मीद करता हूं।' अमेरिकी एडमिरल ने बैठक की दो तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय राजदूत से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उधर, भारतीय राजदूत संधू ने ट्वीट करके शुक्रवार शाम शानदार मेजबानी करने के लिए एडमिरल को धन्यवाद दिया। संधू ने कहा, 'मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।' समुद्री क्षेत्र में सहयोग भारत- अमेरिकी रक्षा संबंधों का प्रमुख स्तंभ है।
0 Comments