Subscribe Us

30 लाख तक की कीमत वाली इन कारों में आज भी नहीं मिलते हैं ये फीचर्स, जानिये क्या है वजह


 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इन दिनों तमाम देशी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी मिड साइज एसयूवी से लेकर बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी तक सभी कारों में एक से एक आधुनिक फीचर्स देती हैं। जो एक समय में सिर्फ लग्जरी गाड़ियों में देखने को मिला करते थे। इनमें से एक फीचर जो इस वक्त भारतीय ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वो है कार में मिलने वाली सनरूफ। दरअसल, कार में सनरूफ भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आती है और ये दो प्रकार की होती है। जिनमें से एक पैनोरमिक सनरुफ कहलाती है और दूसरी स्टैंडर्ड साइज़ की सनरूफ होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत-सी महंगी-महंगी प्रीमियम एसयूवी कारें हैं जो आज के जमाने में भी बिना सनरूफ के आती हैं और फिर भी अपने दमदार लुक, पॉवरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर बनी हुई हैं। आइये एक नज़र देश की बिना सनरूफ वाली मशहूर कारों पर डालते हैं।


टोयोटा फॉर्च्यूनर : बिना सनरूफ वाली प्रीमियम कारों की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम आता है जापानी ऑटोमेकर्स की तरफ से आने वाली फॉर्च्यूनर का, यह कार बीते कई वर्षों से प्रीमियम सेग्मेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। वहीं कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भी इसके दो नए अपडेटेड वेरिएंट्स, फार्च्यूनर फेसलिफ्ट और लेजेंडर को बिक्री के लिए उतारा था। नई फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है बावजूद इसके कंपनी ने इसमे सनरूफ जैसे ट्रेंडिंग फीचर को नहीं जोड़ा है, लेकिन यह कार फिर भी भारत में जबरदस्त बिक्री करने में सक्षम है और इस सेग्मेंट के ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। 2021 फॉर्च्यूनर के डीजल मॉडल में नया BS6 कंप्लायंट 2.8 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 204PS का मैक्सिमम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मॉडल में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 166 PS का मैक्सिमम पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।



महिंद्रा स्कॉर्पियो : महंगे बजट के साथ बिना सनरूफ वाली कारों की लिस्ट में दूसरा नाम स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से आने वाली सदाबाहर गाड़ियों में शुमार एसयूवी स्कॉर्पियो का है। यह कार अपने प्राइज़ रेंज के हिसाब से ग्राहकों को काफी पसंद आती है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शुमार है। लेकिन जहां आजकल के दौर में इससे सस्ती कारों में कंपनियां सनरूफ प्रोवाइड करवा रही हैं, तो वहीं स्कॉर्पियों में अभी तक सनरूफ देखने को नहीं मिलती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहा जा रहा है कि 2021 स्कॉर्पियो में कंपनी सनरूफ दे सकती है, लेकिन फिलहाल ये कार बिना सनरूफ के आती है और ग्राहक इसे खासा पसंद करते हैं। कीमत की बात करें तो इसे 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर खरीदा जा सकता है।

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा : बिना सनरूफ वाली कारों की बात करें तो इस लिस्ट की तीसरी प्रीमियम और भारत में लोकप्रिया कार 7 सीटर एमपीवी इन्नोवा क्रिस्टा है। सनरूफ जैसा लेटेस्ट फीचर आपको इन्नोवा में भी देखने को नहीं मिलता है। बावजूद इसके भारत में इसकी बिक्री में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। बल्कि भारतीय बाज़ार में बड़ी फैमिली वाले लोगों की Innova crysta पहली पसंद बनी हुई है। खास बात यह है कि सनरूफ जैसे फीचर के बिना भी अपने -अपने सेग्मेंट में यह सभी कारें काफी पॉपुलर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की छत की बिल्ड क्वालिटी को न बिगाड़ने की वजह से उनमें सनरूफ नहीं देते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये तीनों कारें ही 7 सीट के ऑप्शन के साथ आती हैं। इन्नोवा क्रिस्टा को आप 16.26 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments